मैग्नीशियम धातु को जलाने पर वह ऑक्सीजन के साथ क्रिया कर मैग्निशियम ऑक्साइड बनाता है यह मैग्निशियम ऑक्साइड जल में घोलकर मैग्निशियम हाइड्राक्साइड बनाती है जिसकी प्रकृति क्षारीय होती है और लिटमस टेस्ट में लाल लिटमस को नीले रंग का कर देती है ।
प्रयोग हेतु आवश्यक सामाग्री – मैंग्निशियम धातु, लाईटर या स्प्रिट लैंप, कॉच की प्लेेट, लाल और नीला लिटमस पेपर ।
प्रयोग विधि :
धातु का आक्सीकरण और आक्साइड का बनना – सर्वप्रथम प्रयोगशाला में उपलब्ध मैग्निशियम धातु की रिबन का छोटा टुकडा लेते है और उसे चिमटी या परखनली होल्डर की सहायता से पकड्कर लाइटर या लैंम्प की लौ में जलाते है, धातु गर्म होकर तेज श्वेत प्रकाश के साथ जलाने लगती है और अंत में सफेेद रंग का राख के रूप में मैग्निशियम आक्साइड प्राप्त होता है । इसेे हम कॉच की प्लेट में संग्रहित कर लेते है ।
संग्रहित राख जोकि मैग्निशियम ऑक्साइड है उसमें थोड़ी पानी मिलाकर उसे घोलते हैं जिससे वह मैग्नीशियम हाइड्राक्साइड बन जाती है । इसका लिटमस टेस्ट करने पर यह लाल लिटमस को नीला रंग में बदल देती है जिससे यह ज्ञात होता है कि इसकी प्रकृति क्षारीय है ।
सावधानियॉ – मैग्निशियम धातु तीव्र और तेज प्रकाश के साथ जलती है, इसके जलते समय सावधानी रखनी आवश्यक है नही तो हाथ जल सकता है ।
इस प्रयोग को विडियों रूप में देखेे –
Very good work